* छात्रों का गुणगौरव
अमरावती/दि.25-व्यवसाय शिक्षण-प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत तांत्रिक शिक्षा कर्मचारी सहकारी पतसंस्था की 54 वीं वार्षिक आमसभा रविवार 24 सितंबर को हुई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के एनएसएस हॉल में हुई इस सभा में विविध प्रस्ताव लिए गए. कर्मचारियों को कर्ज पर ब्याज 8 प्रतिशत दर, कर्ज की सीमा दो लाख से बढाकर चार लाख रुपए, आकस्मिक कर्ज में बढोतरी, इस साल 6 प्रतिशत दर से सदस्यों को लाभांश, सदस्यों को तुरंत कर्ज आदि प्रस्ताव सभा में लिए गए. जिन सदस्यों के पाल्य दसवीं अथवा 12 वीं में प्राविण्यता से उत्तीर्ण हुए उनका स्मृतिचिह्न व प्रमाणपत्र देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, आयटीआय के प्राचार्य बोरकर, प्राचार्य विवेक पडोले के हाथों सेवानिवृत्त सदस्यों का सत्कार, ओम कोलमकर, पार्थ डहाके इन छात्रों का गुणगौरव किया गया. प्रस्तावना पतसंस्था के अध्यक्ष सतीश ढेपे ने रखी. पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने सेवानिवृत्तों को सदस्य कैसे बनाया जा सकते है, इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया. सभा में पतसंस्था के सचिव गजानन कोरे ने लेखाजोखा प्रस्तुत किया. इस आमसभा में पतसंस्था के संचालक विवेक वैराले, गणेश सिनकर, प्रशांत डाकोडे, नीता श्रीराव, जया कदम उपस्थित थे. संचालन प्रकाश वराडे ने किया. सभा को सफल बनाने के लिए राजेंद्र किनगे, संदीप लबड, अशोक तंबाके, मनोहर गुल्हाने, सुभाष अंकुकर, गोवर्धन गोटे, मुरलीधर सातपुते, सुखदेव, राजीव उतखेडे, गौरव देशमुख, रमन ने सहयोग किया.