अमरावतीमहाराष्ट्र

8 दिसंबर से विविध धार्मिक कार्यक्रम व शिव महापुराण कथा

श्री हरिबाबा दत्त मंदिर संस्थान का आयोजन

अमरावती/ दि. 4-जुनी बस्ती बडनेरा स्थित श्री हरिबाबा दत्त मंदिर संस्थान में 8 से 15 दिसंबर के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. 8 दिसंबर की सुबह 7 बजे श्री का रूद्राभिषेक, काकड आरती, गणेश पूजन, तुलसी पूजन तथा व्यासपीठ पूजन किया जायेगा. इसी दिन से 14 दिसंबर तक शाम 6 से 8 बजे तक श्री पुंडलिकराव सपाटे व राधाकृष्ण सपाटे ज्ञानेश्वरकृत हरिपाठ की प्रस्तुति देंगे. रोज सुबह 9 से 12 बजे तक गुरू चरित्र पारायण का वाचन अरविंद वरेकर द्बारा किया जायेगा और दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक हभप कैलाश महाराज लोखंडे अपनी वाणी में शिव महापुराण कथा श्रवण करवायेंगे.
सोमवार 9 दिसंबर को दोपहर 3 से 4 बजे श्रीमती मोनिका देशपांडे का प्रवचन होगा. 12 दिसंबर को 4 से 5 बजे तक श्री रविन्द्रकुमार जी तुकडोजी महाराज के चरित्र पर प्रवचन देंगे. 13 दिसंबर को गायत्री परिवार बडनेरा द्बारा पंचकुंडी गायत्री यज्ञ सुबह 9 से 12 बजे तक, 14 दिसंबर को शाम 4 से 6 बजे तक हभप कैलाश महाराज लोखंडे का दत्त जन्मोत्सव पर कीर्तन, 15 दिसंबर को सुबह पालकी परिक्रमा और उसके पश्चात काले का कीर्तन कैलाश महाराज लोखंडे द्बारा किया जायेगा. उसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा. सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शोभा बढाने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया जायेगा.

 

Back to top button