श्री दत्त जयंती के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम
12 दिसंबर को प्रमोद पोकले की भजन संध्या
* झिरी संस्थान बडनेरा का आयोजन
अमरावती/ दि.10-श्री सीताराम टेब्ये महाराज संस्थान श्री क्षेत्र झिरी बडनेरा में दत्त जयंती के उपलक्ष्य में विविध भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया है. जिसमें 8 दिसंबर को चेतन आमटे का भक्ति संगीत, 9 दिसंबर को सुरमणिी निनाद शुक्ल का दत्त नामांची ओढ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और आज प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख के प्रवचन का कार्यक्रम हुआ. कल 11 दिसंबर को दत्तात्रय तारे का भक्ति संगीत व 12 दिसंबर को प्रमोद पोकले की भजन संगीत संध्या तथा 13 दिसंबर को प्रो. डॉ. पूर्णिमा दिवसे द्बारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी.
झिरी संस्थान का यह शताबब्दी वर्ष है और इस उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को शाम 7 बजे से जिले के सुप्रसिध्द दूरदर्शन एवं आकाशवाणी लोक कलाकार प्रमोद पोकले की भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जिनके साथ तबले पर प्रसिध्द तबला वादक प्रशांत दूधे और ताल एवम गान की साथ संगत गुरूदेव सेवा मंडल के कलाकार राजेंद्र इंगोले, सुभाष सुने, सुनील तायडे, गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे, मनोज लांडोरे करेंगे. श्री दत्त जयंती के अवसर पर शनिवार 14 नवंबर को दोपहर 4 बजे हभप सोपान गोडबोले द्बारा दत्त जन्म कीर्तन का आयोजन तथा 16 दिसंबर की दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आवाहन संस्थान द्बारा भाविकों से किया गया है.