अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

26 को भूतेश्वर मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन

महाशिवरात्री पर्व पर होगा साबुदाना खिचडी का वितरण

* स्व. गिन्नीदेवी जुगलकिशोर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम
अमरावती/दि. 22 – आगामी 26 फरवरी को स्थानीय भूतेश्वर मंदिर में महाशिवरात्री पर्व के निमित्त प्रतिवर्षानुसार स्व. गिन्नीदेवी जुगलकिशोर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही भाविक श्रद्धालुओं के बीच साबुदाना खिचडी का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा सपत्नीक प्रात: 5 बजे भगवान भूतेश्वर के विग्रह का पूजन करते हुए भोग प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया जाएगा. जिसके उपरांत सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया तथा ख्यातनाम समाजसेवी लप्पी जाजोदिया के हाथों ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सभी भाविक श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरुप साबुदाना खिचडी वितरित की जाएगी.
बता दें कि, स्व. गिन्नीदेवी जुगलकिशोर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष ही भूतेश्वर मंदिर संस्थान के साथ मिलकर महाशिवरात्री का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और प्रति वर्ष ही महाशिवरात्री पर्व के निमित्त 500 किलो से अधिक साबुदाना खिचडी का भोग प्रसाद के तौर पर वितरण किया जाता है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए भूतेश्वर मंदिर संस्थान एवं स्व. गिन्नीदेवी जुगलकिशोर अग्रवाल ट्रस्ट की ओर से ऋषि राजेश अग्रवाल द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से महाशिवरात्री पर्व निमित्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन हेतु भूतेश्वर मंदिर में पधारने तथा यहां पर होनेवाले प्रसाद वितरण का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button