अमरावती – ग्रामीण क्षेत्र के कायाकल्प की दृष्टि से तथा किसानों की आय बढाने हेतु नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के साथ विविध योजनाओं को जोडकर अधिक परिणामकारक क्रियान्वयन करने का नियोजन राज्य सरकार द्वारा किया गया है. ऐसी जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी है.
पालकमंत्री ठाकुर ने बताया कि, जिले की १४ तहसीलों के कुल ५३२ गांवों में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प चलाया जा रहा है. जहां पर खेती-किसानी के साथ-साथ गांवों के विकास हेतु आवश्यक नियोजन व प्रारूप तैयार किये जा रहे है, ताकि किसानों की आय बढाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में जीवनस्तर को उंचा उठाया जा सके. इसके तहत किसानों को मौसम में होनेवाले बदलाव की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें फसलों की बुआई को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन किया जा रहा है.