अमरावती

विविध योजनाओं को प्रभावी रुप से लाया जाएगा अमल में

आदिवासी अपर आयुक्त सुरेश वानखडे ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – राज्य के आदिवासियों का जीवनस्तर बढाने के लिए अनेक योजनाएं है. आदिवासी बच्चों को शिक्षा के प्रवाह में लाकर उनकों गुणवत्तापूर्ण पढाई का लाभ दिलवाने के साथ ही सरकार की विविध योजनाओं को प्रभावी रुप से अमल में लाया जाएगा. इस आशय का मत आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त सुरेश वानखडे ने व्यक्ति किया.
शुक्रवार को अपर आयुक्त पद का जिम्मा सुरेश वानखडे ने संभाला इस समय वे बोल रहे थे. वानखडे ने कहा कि आदिवासियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. उनतक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक तौर पर योजनाएं प्रकाशित की जाएगी. जिससे भविष्य में उनकों योजनाओं का लाभ लेना आसान होगा. इन योजनाओं के लाभ से निश्चित तौर पर उनका जीवनस्तर बढेगा. जरुरतमंद लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. आश्रम स्कूलों के बच्चों को बेहतर पढाई का लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए कुछ उपक्रम चलाए जायेंगे. उनकों स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी मार्गदर्शन किया जाएगा. वानखडे ने कहा कि वनहक्क पट्टे का लाभ पात्र आदिवासी लाभार्थियों को तत्काल मिलना चाहिए, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वनों पर आधारित उपजीविका का साधन रहने से उन्हें यह उपलब्ध कराकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास रहेगा. आदिवासी बच्चों में बचपन से ही क्रीडा गुण होते है. उन्हें उनके पसंदीदा खेलों का प्रशिक्षण देकर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए तैयार किया जाएगा. आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बचत समूहओें को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जाएगी. वहीं नवीनतम उपक्रम चलाकर आदिवासी विकास विभाग को पारदर्शक और जनताभिमुख करने पर जोर दिया जाएगा.

Back to top button