अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलगाम की घटना का विविध सामाजिक व राजनीतिक संगठनाओं ने जताया निषेध

शहर में कहीं मौन रखकर, तो कहीं मोमबत्तियां जलाकर मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

* श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
अमरावती /दि.25– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में मंगलवार को हुए बेगुनाह पर्यटकों पर आतंकी हमले के दौरान 28 पर्यटकों की जान चली गई. संपूर्ण देशभर में इस आतंकी हमले का निषेध व्यक्त किया जा रहा है. शहरवासियों ने भी शहर के विविध स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. विविध सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे तो कहीं मौन रखकर तो कहीं मोमबत्तियां जलाकर मृत पर्यटकों को आदरांजलि अर्पित की गई.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राजापेठ चौक से ललकारा
स्थानीय राजापेठ चौक पर भारतीय जनता पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की शाम मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा की उपस्थिति में सर्वप्रथम सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्राप्त होने के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, आतंकवादियों के माध्यम से भारत की भूमि पर कब्जा करने की चाहत रखनेवाले कुछ पाकिस्तानी लोग कश्मीर में दाखिल हुए. उन्होंने पुरुष और बच्चों को झीरो पॉइंट से गोली मारी, उनसे धर्म पूछा गया. मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुम आकर तो देखो, तुम्हारे स्वागत के लिए हम खडे है, ऐसी भाषा बोली जा रही है. इस पर नवनीत राणा ने कहा कि, तुम एक बार घूस गए, हमें क्या निमंत्रण दोगे. तुम हिंदुस्तान पर आंख रखकर देखना तुम्हारी आंखे निकालने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. अभी सिर्फ पानी बंद किया है, कुछ समय में तुम्हे दाने-दाने के लिए मौताज कर देंगे. एक-एक का बदला गिन-गिनकर लेंगे. आनेवाले समय में तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा देंगे, मोदी ने हमें हिम्मत दी है. हमें डरना नहीं, हमें लडना है. सिंध का पानी बंद किया है. एक खून का बदला 10 से लेंगे, 10 का बदला हजारों से लेंगे. हम पहले भी डरते नहीं थे, आज भी डरते नहीं है. हिंदुस्तान में रहनेवाला कोई भी व्यक्ति खौफ दिखानेवालो से डरता नहीं है, ऐसा कहते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने आतंकवादियों को ललकारा.
इस समय राजू कुरील, सुनील काले, ललित समदुरकर, शिल्पा पाचघरे, कमलकिशोर मालानी, सुमती ढोके, पूर्व महापौर कुसुम साहू, उमेश ढोणे, अवि काले, सतनामकौर हुड्डा, उद्योजक विजय खंडेलवाल, सूरज मिश्रा, पूर्व पार्षद आशीष गावंडे, पद्मजा कौंडण्य, सुचिता बुरंगे, अनिल मिश्रा, कुणाल गुप्ता, संजय चौधरी, संजय काले, विनोद गुहे, मंगेश पाटिल, शुभम उंबरकर, अजय बोबडे, सुधीर लवणकर, महेश मुलचंदानी, भूषण पाथरे, अमित तिखिले, साक्षी उमक, प्रेमा लव्हाले, अर्चना तालन, नीता खडसे, रेश्मा लुचाईवाले, कल्पना बनकर, अरुणा ससाने, मीना घोगरे, महानंदा कातोरे, मंगला जाधव, रत्ना वाटकर, नीता ठाकुर, प्रतिभा पंचवटे, शीतल लांजेवार, जागृति जोशी, सुशीला मुलके, प्रीति हिंगणकर, अदिती चव्हाण, रत्ना चव्हाण, अंजली मोकाशे, सरिता पाटेकर, पुष्पलता चेचरे, शिल्पा चौधरी, मेघा वाघमारे, वंदना पवार, पूजा दुबे, कुमारी मेश्राम, सुषमा शेटे, आशा भस्मे, सुनिता राऊत, वनमाला कविटकर, मीना वाघमारे, संध्या तिवारी, मंदा तायडे, मयूरी नेवारे, सविता नेवारे, माला कुसडे आदि उपस्थित थे.

* राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब के बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
स्थानीय राजापेठ मार्ग पर स्थित राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब तथा क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को पहलगाम स्थित बैसरन में हुए आतंकवादी हमले का निषेध जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सभी ने अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर परिसर में कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च राजापेठ नंदा मार्केट के सामने से होते हुए कंवर नगर चौक, शंकर नगर चौक, झेंडा चौक परिसर से होते हुए मैदान पर पहुंचा. जहां कैंडल मार्च का समापन किया गया. इससे पूर्व मैदान पर सभी ने नारे लगाते हुए ‘इस देश में रहना है तो वंदे मातरम् कहना होगा…’ ‘मुर्दाबाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद…’ ‘देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे…’ ‘हमला करनेवालो का निषेध है’ जैसे नारे लगाए. इस अवसर पर प्रतिदिन अखबार व वृत्त केसरी के संपादक नानक आहुजा, एड. वासुदेव नवलानी, पूर्व पार्षद प्रा. प्रशांत वानखडे, लखनराज, सुनिलकुमार आहुजा, स्पोर्टिंग क्लब प्रमुख विजय बोबडे, विजय भनक, शरद रामावत, डॉ. दिनेश बूब, धनंजय बोबडे, मनीष गायकवाड, अरविंद भगत सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

* मनपा कर्मचारी संगठन ने दी आदरांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में हुई आतंकी घटना का निषेध व्यक्त करते हुए गुरुवार को मनपा प्रशासन व मनपा कर्मचारी व कामगार संघ द्वारा संयुक्त रुप से निष्पाप भारतीय पर्यटकों की मौत पर आदरांजलि अर्पित की गई. मनपा के मुख्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर आदरांजलि कार्यक्रम में सहभाग लिया और मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर आदरांजलि अर्पित की गई. इस समय मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, संगठन महासचिव प्रल्हाद कोतवाल, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, मुख्य लेखा परिक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले सहित अधिकारी-कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

* इर्विन चौक पर प्रहार ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को इर्विन चौक पर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए मोमबत्तियां जलाई और साथ ही घटना का निषेध व्यक्त किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, नितिन आगे, महेश बडे, मंगेश देशमुख, संजय देशमुख, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, अभिजीत देशमुख, गोलू पाटिल, उमेश मेश्राम, श्याम राजपूत, चंदू खेडकर, मंगेश कविटकर, नितिन शिरभाते, समीर तायडे, नीतेश शर्मा, मनीष पवार, कुणाल खंडारे, अजय तायडे, श्याम इंगले, योगेश कावरे, गजानन भुगूल, समर्थ डवरे आदि उपस्थित थे.

* भाजपा विद्यापीठ मंडल ने अपित की श्रद्धांजलि
भाजपा विद्यापीठ मंडल द्वारा गुरुवार की शाम परिसर के कार्यालय में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले का निषेध व्यक्त कर मृत पर्यटकों को आदरांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ वानखडे, विद्यापीठ मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल बोके, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष प्रकाश घाटे, भाजपा पदाधिकारी जितेंद्रसिंह बघेल, दिनेश बोके, बूथ प्रमुख चतूर बागडे, साहिल बुंदेले, प्रज्वल कडू, अनिल आंबेकर, अमोल बोके, नितिन जोंधलेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button