स्व. भागचंद बजाज की स्मृति में विविध सामाजिक उपक्रम
पीडीएमसी में 50 ने किया रक्तदान, 80 लोगों की हुई दंत जांच
* जरुरतमंदों को किया गया आवश्यक साहित्य वितरण
अमरावती/दि.5 – शहर के ख्यातनाम बिल्डर, उद्योजक व दानदीर व्यक्ति रहे स्व. भागचंद बजाज के 10 वें पुण्यस्मरण अवसर पर जेसीआई अमरावती क्लासिक तथा भागचंद बजाज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित किये गये. जिसके तहत रक्तदान अभियान के प्रणेता महेंद्र भूतडा की अगुवाई के तहत पीडीएमसी की ब्लड बैंक के जरिए 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया. साथ ही जेसीआई के पूर्व झोन अध्यक्ष अनिल मुनोत के प्रयासों से डॉ. गुंजन लढ्ढा के जरिए 80 लोगों ने डेंटल चेकअप का लाभ उठाया. इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट के जरिए दिव्यांगों सहित जरुरतमंदों को दुपहिया व तीपहिया साइकिल, अलमारी, गैस सिगडी जैसी जीवनोपयोगी सामग्री सहित अनुदान राशि भी वितरीत की गई.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व लेडी गवर्नर प्रा. डॉ. कमलताई गवई, धीरुभाई छांगानी, राजू डांगे, सुदर्शन गांग, प्रा. प्रभाकर ढोमणे, डॉ. रामगोपाल तापडिया, पी. टी. गावंडे, धनंजय गोरडेकर, प्रदीप जैन, प्रा. सुभाष गवई, जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष स्वागत मुनोत, पूर्व अध्यक्ष सुनील बजाज, पूर्व झोन उपाध्यक्ष सौरभ डागा, सचिव शुभम मावलीकार व निखिल राठी एवं बजाज परिवार से मधु कांता बजाज, सुभाष बजाज, रेखा बजाज, जयराज बजाज व रोहितराज बजाज सहित स्व. भागचंद बजाज मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे.