विधायक वानखडे के जन्मदिन पर विविध सामाजिक उपक्रम
महिला सरपंच, आंगनवाडी सेविका का सत्कार

* हीराबाई गुल्हाने ट्रस्ट का आयोजन
नांदगांव पेठ/ दि. 4– तिवसा के विधायक राजेश वानखडे के जन्मदिन उपलक्ष्य हीराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया. महिला सरपंच और अंगणवाडी सेविका का सत्कार विधायक वानखडे के हस्ते इस समय किया गया. कार्यक्रम में माहुली थाने के पुलिस निरीक्षक वाघ, सरपंच प्रीति बुंदिले, सरपंच वंदना हरडे, ठाकरे, सरपंच ठाकरे, सरपंच बारबुध्दे, वाघोली सरंपच कडू, लायबर, सरपंच धनसुईकर, मनोज यावले, बालासाहब पाचघरे, उपाध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप गौरखेडे, पूर्व पंचायत समिति वीरेंद्र लंगडे,पूर्व सरपंच सदस्य भारती गेडाम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका पिहुलकर सहित भाजपा जिला महामंत्री विवेक गुल्हाने, शहर सचिव मिलिंद पाटिल, राजेंद्र चांदुरे, सुरेश खासबागे, मारोतराव पारवे, सुधीर बांधव, मधुकर जावरे, सुनील बिजवे, नागेंद्र तायडे, संजय कोहले, राजेश खुरसुडे, विजय झटाले, भैया चौधरी, हुकुम खंडारे, प्रकाश ढोके आदि सहित गांव की महिलाएं, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. साउंड सिस्टम और पशुधन का उपहार- विधायक वानखडे ने सालोरा खुर्द की गुरूदेव भजनी मंडल व अवधूत भजनी मंडल कोसाउंड सिस्टम, माउली के इंद्रशेष मंडल को ढोलक भेंट की. वसंत शिरभाते और ज्ञानदेव उघडे को गौधन सौंपा. 22 आंगनवाडी सहायक को उपहार देकर विधायक वानखडे ने सम्मानित किया.