मनसे व्दारा विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन
जिला अध्यक्ष पप्पू पाटिल के नेतृत्व में लिया महिलाओं ने प्रवेश

अमरावती दि.31 – आगामी मनपा चुनाव लडने की दृष्टि से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है. हाल ही में जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल तथा महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में सामाजिक हितों के लिए आंदोलन व विविध उपक्रम भी चलाए जा रहे है. हाल ही में मनसे के जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल व महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर मनसे महिला सेना जिलाध्यक्षा रिना जुनघरे की उपस्थिति में जूनी बस्ती बडनेरा की विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं ने मनसे में प्रवेश लिया.
इस अवसर पर वनिता संभे की शहर सचिव पद पर, विद्या तुमरे की प्रभाग अध्यक्ष पद पर व वैशाली भगत की शाखा अध्यक्ष पद पर व उषा चुटे की उपशाखा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. 5 फरवरी को नवनियुक्त कार्यकारिणी व्दारा हल्दी-कुमकुम व विविध स्पर्धओं का भी आयोजन किया गया है. इस समय मंगला भोंगे, वैशाली सपाटे, प्रिया अडकने, कल्पना हरणे, सविता कडव, रेखा गाद्रे, शशिकला लकडे, अनिता कांडलकर, रोहिणी दुधे, वर्षा महाजन, प्रतिभा कारगोरे, कांचन धबाले, वर्षा तलोकार, रेखा भेंडे, राधा कनोजे, ज्योती बांते, सविता वाठ, प्रतिभा शिरभाते, आशा बांते, वंदना कनपटे, सूमन अतकरी उपस्थित थे.