श्री नीलकंठ व्यायाम मंंडल में विविध सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन
कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते सादगी से मनाया जाएगा गणेश उत्सव

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२४ – जिले में ही नहीं बल्कि विदर्भ में विख्यात बुधवारा स्थित श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल (Shree Neelkanth Exercise Board) द्वारा संचालित गणेश उत्सव (Ganesh Festival) इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सादगी के साथ मनाया जाएगा. ज्ञात रहे कि, बुधवारा स्थित नीलकंठ गणेश उत्सव मंडल में इसके पहले विविध झाकियों का प्रदर्शन किया जाता रहा है. जिसमें नागरिकों को आकर्षक झाकियों के दर्शन कराए गए थे. किंतु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते गणेश उत्सव विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा.
इस साल उत्सव के दौरान जरुरतमंदो को औषध वितरण (Drug distribution to the needy), रक्तदान शिबिर, स्वास्थ्य, साइकिल रैली, वृक्षारोपण आदि सामाजिक कार्य किए जाएगें. इस साल गणेश स्थापना भी सादगी के साथ की गई थी. सभी सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए नीलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे, सचिव पंकज लुंगीकर, गणेश उत्सव मंडल के अध्यक्ष आशीष पांडे, सचिव संकेत करुले, कोषाध्यक्ष प्रितम भोरे, एड. किरण साहुरकर, सुनील सातपुते, अक्षय मुदगल, अमोल वाघोलकर, सदानंद आरणकर, वैभव कोनलाडे, योगश बारलिंगे, सौरभ केवले, संदिप भेले, सचिन खंडेकार, निशांत जोशी, निलेश रोडे, संदीप कांडलकर, धीरज देशमुख, अनिरुद्ध चंदे, मंदार नानोटी, श्रीकांत काले, संजय शेरेकर, प्रवीण करुले, ऋषिकेश खडेकार, अनिकेत देशपांडे, उत्कर्ष खेडकर, ऋषिकेश जोशी, पंकज देशमुख अथक प्रयास कर रहे है.