अमरावती

विभिन्न आध्यात्मिक एवं परोपकार के कार्य

आनंदित रहा शिवधारा आश्रम का रविवार

अमरावती/दि.21– रविवार 20 नवंबर सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की मासिक जन्मतिथि 20 नवंबर को हर महीने की तरह सुबह 10.30 बजे 1.सब्जियां, अनाज, किराना, दवाइयां एवं रुत अनुसार कंबल वितरण हुए जिनमें कई जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त हुआ. 2.हर एकादशी के नियम अनुसार विश्व स्वास्थ्य एवं विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ सुबह 9:30 बजे हुआ, जिस में भी कई शिवधारा परिवार के भक्तों ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया. श्याम 7:30 से 9:30 सत्संग एवं महाप्रसाद का लाभ प्राप्त किया. बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गत कुछ महीनों से निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिवधारा नेत्रालय में आयोजित किए गए थे, जिसमें हर महीने सदगुरुदेव भगवान जी के श्री चरणों में भाव भेंट रखते हुए बिना टांके वाले मशीन द्वारा 10 निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं, जिसमें ऑपरेशन से पहले की जांच, रक्त जांच, हॉट जांच, हॉट के विशेषज्ञों की फिटनेस,फेको मशीन द्वारा नेत्र ऑपरेशन, तदुपरांत चश्मा, दवाइयां, ड्रॉप्स आदि फ्री में सेवा की जाती है॥ इस शिविर के उद्घाटन डॉ.अंकित हरवानी थे,जो स्वयं एक नेत्र विशेषज्ञ के रूप में शिवधारा नेत्रालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, इस अवसर पर उनके शिवधारा नेत्रालय में नई सेवा दे रहीं डॉ. प्रियंका भंसाली, उनके पति बाल विशेषज्ञ डॉ. भंसाली जी का एवं डॉ तुषार तलडेजा का भी शिवधारा संस्था द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष हरीश जी आडवाणी, सचिव श्री सुरेंद्र खत्री, नेत्रालय के अध्यक्ष डॉ रोशन चंदवानी जी, कोषाध्यक्ष अनूप नवलानी जी, वरिष्ठ सदस्य जगदीश कुंडिया जी अमरलाल बखतार इनके हाथों सत्कार किया गया। परम पूज्य संत श्री डॉ.संतोष जी महाराज इनके पावन आशीर्वाद एवं सानिध्य में यह सर्व कार्य संपन्न हुए। यह सभी सेवा कार्य एवं निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुईं थीं॥ इस अवसर पर विशेष तौर पर सुभाष तलड़ा जी, साईं गौतम लाल, साईं राम कृष्ण, परमानंद खत्री, रोहित कापडी, शंकी बुधलानी, अशोक बजाज, सुदाम चंद खत्री, घनश्याम बजाज आदि कई भक्तगण एवं शिवधारा नेत्रालय स्टाफ उपस्थित रहे॥

Back to top button