अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
स्व. राजिंदर कौर की स्मृति में कल विविध अध्यात्मिक व धार्मिक कार्यक्रम
मुंबई के सांताक्रुझ वेस्ट स्थित गुरुद्वारे में कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि. 17 – जिले की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा की माताजी तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की सासू मां श्रीमती राजिंदर कौर का विगत 12 मार्च को मुंबई के लिलावती अस्पताल में लंबी बीमारी पश्चात निधन हुआ था. जिसके उपरांत श्रीमती राजिंदर कौर की आत्मशांति हेतु कल मंगलवार 18 मार्च को मुंबई के सांताक्रुझ वेस्ट के एवेन्यू लिंकिंग रोड पर राजेश खन्ना गार्डन के पास स्थित गुरुद्वारा धन पोठोहर नगर में विविध अध्यात्मिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कल सुबह 11 बजे अखंड पाठ साहिब व कीर्तन का प्रारंभ होगा तथा दोपहर 12 बजे अरदास करते हुए दोपहर 12.30 बजे से गुरु का लंगर आयोजित किया जाएगा. साथ ही इस समय विभिन्न समाजो की ओर से इसी स्थान पर दिवंगत राजिंदर कौर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी.