* अंतिम दिन महाप्रसाद में 500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.3– शहर के डफरिन रोड स्थित श्रीकृष्णपेठ परिसर के श्रीकृष्णपेठ गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष बडे ही धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया. पूरे दस दिन तक पूजा-अर्चना व धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. विजेता स्पर्धकों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. अंतिम दिन महाप्रसाद के आयोजन में परिसर की 500 लोगों ने इसका लाभ लिया.
गणेशोत्सव के दौरान दस दिनों तक आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में परिसर के नन्हें बालकों समेत महिलाओं ने भाग लिया. 2 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा, 6 से 10 वर्ष के लिए मिट्टी से गणेशजी की मूर्ति बनाना, 10 से 15 साल के लिए ट्रेजरहंट और साथ में बच्चों के लिए अन्य खेल, बच्चों की फेंसी ड्रेस स्पर्धा और खेल का आयोजन किया गया. इसी तरह महिला मंडल की ओर से महिलाओं के लिए कृष्ण भगवान फोटो, डेकोरोशन स्पर्धा और गेम्स का आयोजन किया गया. 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए मिस श्रीकृष्णपेठ, बिना पकाए व्यंजन स्पर्धा, श्रीकृष्णपेठ गोट टेलेंट के आयोजक ने इस गणेशोत्सव को रंगारंग बना दिया. इसमें बच्चों से लेकर बडों तक डांस, गीत,ड्रामा की सभी ने प्रस्तुति दी. ‘माझा बाप्पा किती गोड दिसतो’ स्पर्धा के अंतर्गत हर घर गणपति का परीक्षण कर पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोरमा बीयाणी, रीमा झंवर, शिल्पा अग्रवाल, डिम्पल जडिया, श्वेता गुल्हाने, गरिमा बोथरा, सोनम गुल्हाने, नेहा कोठारी, उर्वषी चिमोटे, ज्योति गुप्ता, जान्हवी गडिया, बिल्वा देशमुख, भाग्यश्री खंडेलवाल, शोभा बजाज, शोभा राठी, कृष्णा भट्टड, नीतू जडिया, भावना जोशी, मंजू कलंत्री, सरोज चांडक, भाग्यश्री चिमोटे, सुवर्णा देशमुख, वृषाली वासनकर, रुचि बोथरा, वंदना शाह, सोनल शाह, नीलू ढाह, मीरा मोहता, दीपा करवा, सारिका कोठारी, मौसमी गुल्हाने, संगीता सावला, सुषमा सिकची, आशा जाजू, सुनीता झंवर, शमा झंवर, सुनीता अग्रवाल, अरुणा डागा, ममता भूतडा, राधिका गांधी, शीतल लुनावत, दीपाली चोरडिया, सारिका कोठारी आदि ने अथक परिश्रम किया. दस दिन चले इन विभिन्न आयोजनों बाद अंतिम दिन होटल महफिल इन के सांचालक गोपाल मुंधडा व अमर बालकृष्ण की ओर से रविवार 1 अक्तूबर को महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसमें 500 से अधिक गणेश भक्तों ने उपस्थित रहकर इसका लाभ लिया.