अमरावतीखेल

अमरावती में 29 को विविध खेलों की मेजवानी

मेजर ध्यानचंद जयंती तथा राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन निमित्त क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.12– स्व. मेजर ध्यानचंद ने हॉकी में विश्वस्तर में भारत का प्रतिनिधित्व कर किए कार्यों का गौरव के रुप में उनके जन्मदिन निमित्त 29 अगस्त राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन के रुप में मनाया जाता है. इस निमित्त जिले में विविध क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय अंतर्गत उपसंचालक, क्रीड़ा व युवक सेवा कार्यालय अमरावती विभाग, जिला क्रीड़ा परिषद व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय तथा शिक्षा विभाग, जिला परिषद, एकविध खेल संगठना तथा अमरावती महानगर क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षण शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन निमित्त 29 अगस्त को विविध कार्यक्रमों का आयोजन विविध खेल संगठना व मंडल द्वारा किया गया है. इस विविध उपक्रम का उदघाटन विभागीय क्रीड़ा संकुल अमरावती में 29 अगस्त को सुबह 9 बजे मान्यवरों की मौजूदगी में किया जाएगा.
राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन निमित्त रोप स्कीपिंग स्पर्धा का आयोजन मोर्शी रोड स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित किया गया है. इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए शाला के 6 वीं से 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं में से प्रत्येकी 6 छात्र व 6 छात्राओं के नाम की सूची डीएसओ कार्यालय में 18 अगस्त को कार्यालयीन समय पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अमरावती में प्रस्तुत करने तथा क्रीड़ा दिन निमित्त जिले की शाला, महाविद्यालय, संस्था तथा मंडल को अपने स्तर पर विविध उपक्रम का आयोजन करने बाबत रिपोर्ट जिला क्रीड़ा कार्यालय में प्रस्तुत करने का आवाहन जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी ने किया है.

क्रीड़ा विभाग लगा स्पर्धा की तैयारी में
जिले में क्रीड़ा विभाग के साथ ही शाला, महाविद्यालय स्तर पर भी कबड्डी, फूटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन होता रहता है. जिला क्ऱीड़ा स्पर्धा की तैयारी के लिए यह आयोजन खिलाड़ियों को लाभदायक साबित होता है. इस कारण हर वर्ष राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन जोर शोर से मनाया जाता है.

Back to top button