अमरावती

विश्व एड्स दिवस पर हो विभिन्न उपक्रमों का आयोजन

जिलाधीश शैलेश नवाल ने जारी किये निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में इस बार ‘माता से बच्चे को होनेवाले संक्रमण पर प्रतिबंध’ यह थीम चलायी जा रही है. जिसके मद्देनजर विभिन्न उपक्रमों का आयोजन करने का निर्देश जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) द्वारा जारी किया गया है.
एड्स नियंत्रण सोसायटी व जिला सामान्य अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजीत की गई थी. जिसमें वे अपने विचार रख रहे थे. इस बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय आखरे सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में जिलाधीश नवाल ने कहा कि, विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जनजागृति हेतु महाविद्यालयों की ओर से सोशल मीडिया के जरिये व्याख्यानमाला व ऑनलाईन पोस्टर स्पर्धा सहित विविध अभिनव उपक्रम चलाये जाये और कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाये जाये. इस बैठक में बताया गया कि, सरकारी अस्पतालों में एचआईवी जांच व उपचार बिना मूल्य उपलब्ध है. साथ ही संक्रमित मरीज की जानकारी को गुप्त रखा जाता है. इसके अलावा हेल्पलाईन 1097 क्रमांक पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है. इसी तरह गूगल प्ले स्टोअर में मार्गदर्शन हेतु नायको ऍप भी उपलब्ध है. इस जानकारी के साथ ही आवाहन किया गया कि, कोविड-19 को लेकर जारी सुचनाओें का पालन करते हुए इस उपक्रम में अधिकाधिक युवाओं का सहभाग होना चाहिए.

Back to top button