अमरावती

किसानों के समर्थन में वारकरी संगठना आगे आये

रघुनाथ पाटील का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.21 – किसानों को न्याय दिलवाने उनके समर्थन में वारकरी संगठना आगे आयी, ऐसा प्रतिपादन शेतकरी संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ पाटील ने व्यक्त किया. वे बुधवार को पुणे में आयोजित किसानों के हित में ली गई बैठक में बोल रहे थे. बैठक में वारकरी महामंडल के अध्यक्ष आर. के. सेठ, महासचिव फुलसुंदर महाराज, शेतकरी संगठना के विदर्भ प्रमुख धनंजय काकडे, महाराष्ट्र राज्य क्रांतिसिंह नाना पाटील, ब्रिगेड अध्यक्ष शिवाजी नांदखिले, पुणे शेतकरी संगठना के सतिश देशमुख उपस्थित थे.
बैठक में रघुनाथ पाटील ने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर वारकरी संगठना का एक होना जरुरी है. पिछले 40 सालों से किसान विविध समस्याओं से जुझ रहा हेै. राज्य का 75 फीसदी किसान वारकरी संप्रदाय का हैं. हर साल वारकरी पंढरपुर वारी कर भगवान विठ्ठल से कामना करता है. विगत कई वर्षों से किसान अपनी फसल का उचित दाम मांग रहा है. अनेकों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों का समर्थन करने हेतु सभी वारकरी संगठनाएं एक हो, ऐसा आह्वान रघुनाथ पाटील ने बैठक के दौरान किया व 9 अगस्त को परभणी जिले के पाथरी के होने वाले किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का किसानों से आह्वान किया.

Related Articles

Back to top button