अमरावती

वरली अड्डे पर छापा, दो गिरफ्तार

अमरावती/ दि.6 – पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चपराशीपुरा परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पियुष प्रमोद वरघट (29, चपराशीपुरा) व प्रवीण गणेश डवरे (40, चपराशीपुरा) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस ने छापा मारकर 2 हजार 20 रुपए व अन्य सामग्री बरामद की है. आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे का समावेश है.

Back to top button