अमरावतीमहाराष्ट्र

वरुड आईटीआई का ‘वुमेन सेफ्टी मॉडल’ अव्वल

संभागीय तकनीकी प्रदर्शनी में हासिल की सफलता

अमरावती /दि. 21– आईटीआई की तकनीकी प्रदर्शनी में आविष्कार पूर्ण कौशल्य के साथ प्रस्तुत कलाकृतियों का तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा परिक्षण किया गया. जिसके जरिए अभियांत्रिकी गुट में 7 व गैरअभियांत्रिकी गुट में 3 बेहतरीन मॉडल चुने गए. जिसमें से वरुड स्थित पुंडलिक महाराज आईटीआई की इलेक्ट्रीक ट्रेड द्वारा प्रस्तुत ‘वुमेन सेफ्टी मॉडल’ को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं देऊलगांव राजा आईटीआई के ‘अ‍ॅग्रीकल्चर इक्विपमेंट’ को द्वितीय तथा मोझरी के संत तुकडोजी महाराज आईटीआई के इलेक्ट्रीक विभाग के ‘स्मार्ट होम सिस्टीम’ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
बता दें कि, राज्य सरकार के कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविण्यता विभाग अंतर्गत व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय द्वारा विगत मंगलवार को स्थानीय भगिनी निवेदिता सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में छात्राओं हेतु संभागीय तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में समूचे संभाग से सरकारी व अर्धसरकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने अपनी नाविण्यपूर्ण कल्पना से तैयार की गई एक से बढकर एक अत्याधुनिक कलाकृतियां पेश की गई. जिसमें अभियांत्रिकी गुट की 37 व बिना अभियांत्रिकी गुट की 14 कलाकृतियों का समावेश रहा.
इस तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन सहसंचालक प्रदीप घुले के हाथों किया गया. इस समय प्रभारी व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी राम मुले, प्राचार्य डॉ. राजेश शेलके, उपसंचालक अनंत सोमकुंवर, सहसंचालक के. डी. फुटाणे व निरीक्षक एम. आर. गुढे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी में अभियांत्रिकी गुट के तहत बाबाजी दाते आईटीआई यवतमाल की इलेक्ट्रॉनिक मेकॅनिक शाखा के कार पार्किंग सिस्टीम मॉडल को चौथा, यवतमाल आईटीआई की मोटर मेकॅनिक शाखा के गो-कार्ट मॉडेल को पांचवा, बी.जे. आईटीआई मोताला बोरखेडी के सोलर टूल मॉडेल को छठवां, संत जाटू बाबा आईटीआई धारणी के पोल्यूशन कंट्रोल मॉडेल को सातवां पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही गैर अभियांत्रिकी गुट में संत मुंगसाजी महाराज आईटीआई दारव्हा की कोपा शाखा के लिना एआय टूल, बुलढाणा आईटीआई की फैशन डिजाईन एंड टेक्नॉलॉजी शाखा के ‘एक प्रवेश असाही’, रहाटगांव आईटीआई की फैशन डिजाईन शाखा के ‘लुप इंट्रीकेट फ्युजन आरी वर्क’ को पुरस्कृत किया गया.
सभी विजेताओं को सहसंचालक प्रदीप घुले व अन्य गणमान्यों के हाथों प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान किए गए. कार्यक्रम में संचालन सुषमा गुडधे व रक्षा मुंडे ने किया. आयोजन को सफल बनाने हेतु भातकुली आईटीआई के प्राचार्य के. एस. वानखडे, भगिनी निवेदिता आईटीआई के छात्रा गुट निदेशक वाय. एस. घुगे, प्रमोद कोलमकर, शिल्प निदेशक श्रीकांत जोशी, गुप्ता, पडोले, संजय पाटिल, बारस्कर, राऊत, भूषण चव्हाण, विशाल बकाले, भारसाकले, गलफट, गावंडे, कुकडे, निले, श्रीखंडे, देशमुख, धरमकर, शेंडे, गवई, वाघधने, साबले ने अथक परिश्रम लिए.

Back to top button