वरुड मोर्शी तहसील में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की वसूली पर रोक लगाएं
नीलेश कोहले की मांग
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन व जमावबंदी के आदेश दिए जाने के बावजूद भी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से जिले में रोजाना हजारों महिलाओं को एकत्रित कर सक्ती की वसूली की जा रही है. सरकार के नियमों को धत्ता बताने का काम किया जा रहा है. यह कर्ज वसूली को रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी फाउंडेशन के अमरावती जिलाध्यक्ष तथा स्वाभिमानी पार्टी के युवा तहसील प्रमुख निलेश कोहले ने जिलाधिकारी को निवेदन भेजकर की है. निवेदन मेंं बताया गया है कि, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके लॉकडाउन के नियमों को तोडते हुए मायक्रो फायनंस कंपनी की ओर से वसूली की जा रही है. ग्रामीण लोगों के हाल काफी बुरे हैै रोजगार नहीं रहने से उपजीविका भी समस्या निर्माण हो गई है. इस हालात में मायक्रो फायंनस कंपनी की ओर से जो वसूली की जा रही है. वह वसूली अन्यायकारकर है. इसलिए इस सख्त व जबरन वसूली पर रोक लगाने की मांग राष्ट्रीय ओबीसी अमरावती फाउंडेशन जिलाध्यक्ष तथा स्वाभिमानी पार्टी के युवा तहसील प्रमुख निलेश कोहले ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर की है.