अमरावतीमहाराष्ट्र

लोहे की प्लेट चोरी करनेवाले आरोपी वरुड पुलिस ने दबोचे

5.12 लाख सहित घटना में इस्तेमाल वाहन जब्त

* चार चोरी की घटनाओं की कबूली
अमरावती/दि.29– नहर का पानी रोकने के लिए लगाई गई लोहे की प्लेट चुरानेवाले नागपुर जिले के दो शातीर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल वाहन व माल सहित कुल 15 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पकडे गए आरोपियों के नाम नागपुर के बिडगांव निवासी कुलदिपसिंग दर्शनसिंग जुनी (29) और युवराज लालचंद ठाकरे (32) है. इन आरोपियों ने चार चोरी की घटनाओं की कबूली दी है.
जानकारी के मुताबिक 27 अक्तूबर की रात वरुड थाना क्षेत्र के मोरचूंद से चिंचरगव्हाण मार्ग की नहर का पानी रोकने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाली 61 लोहे की प्लेट मोरचूंद स्मशानभूमि के पास से चोरी होने की शिकायत वरुड थाने में दर्ज हुई थी. इस माल की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए बताई जाती है. मामला दर्ज होने के बाद थानेदार अवतारसिंग चव्हाण के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दीपक दलवी, जवान विनोद पवार, राम बदने के दल ने जांच करते हुए मिली जानकारी के आधार पर कुलदीपसिंग जुनी और युवराज ठाकरे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब इन बदमाशों ने वरुड सहित मोर्शी के दो चोरी के प्रकरण की कबूली दी. उनके पास से 5 लाख 12 हजार रुपए मूल्य की लोहे की प्लेट और चोरी की घटना को अंजाम देते समय इस्तेमाल किया गया मालवाहक वाहन एमएच 40-बीएल-1784 सहित कुल 15 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर रखा गया है. इन आरोपियों ने अब तक चार चोरी के मामलों की कबूली दी है और भी मामले इन आरोपियों से उजागर होने की संभावना वरुड पुलिस ने दर्शायी है.

Back to top button