वरुड का सुरजुसे चुराता था गुजरात व एमपी से दुपहिया
एलसीबी ने किया गिरफ्तार, चार दुपहिया जब्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – जिले के वरुड गांव में रहने वाले राहुल मनोहरराव सुरजुसे नामक 29 वर्षीय शातिर वाहन चोर को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 2 मध्यप्रदेश व 1 गुजरात से चुराई हुई दुपहिया जब्त की है तथा अन्य 1 दुपहिया उसने कहा से चुराई इसका पुलिस पता लगा रही है.
पुलिस को खबर मिली थी कि वरुड निवासी राहुल सुरजुसे यह परप्रांत से गाडियां चुराकर लाता है और यहां लोगों को बेचता है. राहुल सुरजुसे गुजरात और मध्यप्रदेश से चुराकर लाई हुई दुपहिया मोटरसाइकिलों की नेमप्लेट बदलकर वह बेचता था और वाहन खरीदने वालों को यह कहता था कि उससे गाडी के कागजात वह बाद में भेजेगा, ऐसा कहकर एडवॉन्स के तौर पर वह गाडी की आधी रकम संबंधित व्यक्ति से लेता था. पुलिस ने कल उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 4 दुपहिया जब्त की. उसमें से एक राहुल ने गुजरात से चुराई थी तथा 2 मध्यप्रदेश से चुराई थी तथा 1 गाडी जो राहुल से जब्त की है, वह कहा से चुराई इसका पुलिस पता लगा रही है. आज पुलिस उसे पीसीआर के लिए न्यायालय में पेश करेगी. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन, पुलिस उपअधिक्षक श्याम घुगे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई सुसदकर, कर्मचारी दिपक, हिवराज मानमोडे, स्वप्नील तंवर, चेतन दुबे, निलेश डाखोरे, अमित वानखडे आदि ने की.