अमरावती

वरूड की बहू अनुष्का लोहिया यूपीएससी में राज्य में अव्वल

देश में पाया चौथा रैंक

* कडी मेहनत के बल पर हासिल किया मुकाम
वरूड/दि.6- अमरावती जिले के वरूड तहसील के प्रतिष्ठित किराणा व्यापारी अनिल एवं अनिता खंडेलवाल की बहू तथा आनंद खंडेलवाल की पत्नी अनुष्का ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस (यूपीएससी) परीक्षा -2022 उत्तीर्ण करते हुए राज्य में प्रथम तथा देश में चौथा रैंक प्राप्त किया है.
अनुष्का बीड जिले के अंबेजोगाई निवासी सेवानिवृत्त प्रा.अभिजीत लोहिया और एमडी मेडिसीन डॉ.शुभदा राठी लोहिया की बेटी है. अनुष्का ने 2016 से यूपीएससी की तैयारी शुरु की थी.19 दिसंबर 2022 में अनुष्का का शुभविवाह अमरावती जिले के वरूड निवासी आनंद अनिल खंडेलवाल के साथ हुआ. अनुष्का की प्राथमिक शिक्षा योगेश्वरी प्राथमिक शाला अंबेजोगाई, महाविद्यालयीन शिक्षा दयानंद विज्ञान महाविद्यालय लातुर तथा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे से उन्होंने स्नातक शिक्षा ली.इसके बाद ज्ञान प्रबोधिनी स्पर्धा परीक्षा केंद्र पुणे से अनुष्का ने स्पर्धा परीक्षा तैयारी शुरु की. और अनुष्का ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस यूपीएससी परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर राज्य में प्रथम तथा देश में चौथा रैंक प्राप्त किया. अपनी मेहनत और लगन के बल पर लक्ष्य तक पहुंचने वाली अनुष्का की सफलता पर समाज बंधुओं सहित सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सास-ससुर, पति तथा परिवार, ज्ञान प्रबोधिनी स्पर्धा परीक्षा केंद्र पुणे के व्यवस्थापक विवेक कुलकर्णी, तेलंगना में कार्यरत आईपीएस अधिकारी महेश भागवत, मप्र के इंडियन फॉरेस्ट अधिकारी अनुमप शर्मा, महाराष्ट्र की इंडियन फॉरेस्ट अधिकारी पीयूषा जगताप को दिया है.
यूपीएससी परीक्षा को ही लक्ष्य रखा
अनुष्का लोहिया-खंडेलवाल ने यूपीएससी परीक्षा देने का लक्ष्य रखा था. बीई सिविल परीक्षा प्राविण्यता के साथ उत्तीर्ण कर अनुष्का ने अपना पूरा ध्यान यूपीएससी परीक्षा की ओर केंद्रीत किया. पुणे के ज्ञानप्रबोधिनी अभ्यासिका में अभ्यास किया. शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला, फोटोग्राफी में दिलचस्पी को कायम रखते हुए अनुष्का ने वन परिक्षेत्र को अपना करियर चुना. और यूपीएससी अंतर्गत ली जाने वाली इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस में करियर बनाने का सुनिश्चित किया. और परीक्षा की जोरदार तैयारी कर सफलता प्राप्त की. शालेय जीवन से ही अनुष्का को अभ्यास के साथ साथ शास्त्रीय नृत्य, फोटोग्राफी, चित्रकला, पक्षी निरीक्षण, पर्यटन क्षेत्र, पर्यावरण में रूचि रहने से अनुष्का ने इस पर शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसे अंतरराष्ट्रीय नामांकन भी मिला है, ऐसा अनुष्का ने बताया.

Related Articles

Back to top button