अमरावती

वरुड में बनी फिल्म यशवंत को भारी प्रतिसाद

अमरावती जिले के 120 कलाकारों ने भूमिका अदा की

सभी एक बार जरुर देखे ऐसा पत्रकार परिषद में आवाहन
अमरावती/दि.11 – वरुड में बनी यशवंत फिल्म को अमरावती जिले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. मुंबई, पुणे में बनने वाली फिल्मोें से ज्यादा अच्छे दर्जे की फिल्म है. दर्शक एक बार देखने के बाद और देखने की इच्छा रखते है. इस फिल्म में मकरंद अनासपुरे और स्मिता तांबे मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे है. इसी तरह शिवणी मराठी फेम आदित्य हलबे, अमरावती जिले के 120 कलाकारों ने इसमें भूमिका अदा की है. इस फिल्म को एक बार जरुरी देखे, ऐसा आवाहन आज आयोजित पत्रकार परिषद में किया गया.
अमरावती जिले के संगीतकार गीतकार, पार्श्वसंगीतकार, लेखक, आर्ट डाईरेक्टर, टेक्निकल टीम को लेकर वरुड में दिग्दर्शक पीयूष भोेंडे ने यह फिल्म केवल 6 माह में पूरी कर प्रदर्शित की और अब दर्शक पसंद कर रहे है. पीयूष भोंडे ने हर कलाकार के अभिनय कार्यशाला लेकर प्रशिक्षण दिया. उसी तरह फिल्म बनाने के लिए तकनीकी दृष्टि से प्रशिक्षण गांव-खेडे के फिल्मों में काम करने के इच्छूक युवाओं को देकर एक टीम तैयार की और फिल्म स्थानीक कलाकारों को लेकर पूरी की. यह फिल्म में यशवंत बाबा की पूरी जीवनी जिंदा हो गई, ऐसा महसूस होता है. इतनी हुबहु भूमिका वरुड के कलाकार नितिन मनोहरे ने अदा की है. लेखक अजय देशपांडे ने उमदा लिखान किया. संगीत सतीश सावरकर ने दिया. फिल्म में गीत रत्नाकर वानखडे ने लिखे. पार्श्वसंगीत अभिनय-मोहित इस परतवाडा की जोडी ने दिया है. इस फिल्म में यशवंत महाराज के परमभक्त परदेशी गुरुजी की भूमिका मकरंद अनासपुरे ने और स्मिता तांबे ने माता जयवंती की भूमिका अदा की है. आशीष बंदे, एड. मनोज साबले, दयानंद ओचाणी और सुषमा देशपांडे ने फिल्म निर्माण किया है. प्रफुल बहातकार, गुलशन हिवसे, प्रतिक पंडागडे, अमितेश काले ने सहायक दिग्दर्शन किया है. फिल्म निर्माण प्रमुख के रुप में तुषार बेलसरे, हरिश आजनकर ने काम देखा. फिलहाल वरुड-मोर्शी और अचलपुर के सिनेमागृह में फिल्म शुरु है. आगामी काल में यह फिल्म पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शित होगी, ऐसी भी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई.

Related Articles

Back to top button