
अमरावती /दि.9- भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने इस्कॉन मंदिर हेतु अपनी 1 लाख वर्गफीट भूमि दान करने वाले वरुण मालू का आज विशेष सत्कार किया. प्रवीण पोटे ने कहा कि, समाजहित हेतु मालू परिवार सदैव अग्रणी रहा है. इस्कॉन मंदिर के लिए जमीन देकर वरुण मालू ने अमरावती का नाम उज्वल किया है.
इस समय श्रेयश पोटे पाटिल, सतीश करेसिया, चेतन पवार, लखन राज, सूरज तलडा, अक्षय तायवाडे, मनीष तलडा, मनोज गुप्ता, रामदेव जोशी, मनीष चौबे, सचिन नाईक, संजय आठवले, संध्या टिकले और अन्य उपस्थित थे.