वसा को घायल मूक पशु के उपचार हेतु 40 हजार की औषधि दान
प्राणी प्रेमी पूनम महाजन की अनोखी पहल
अमरावती/दि.18-अमरावती के मशहूर समाजसेवी नानकराम नेभनानी की बेटी और मूर्तिजापुर के उद्योगपति आतिश महाजन की धर्मपत्नी पूनम महाजन ने अमरावती शहर में रास्ते पर बेसहारा घायल मूक पशु के चिकित्सा उपचार के लिए शहर में कार्यरत वसा संस्था को 40,501 रुपए की औषधी दान की. उनकी इस अनोखी पहल की शहर के प्राणी प्रेमियों की तरफ से सराहना की जा रही है. वसा संस्था आए दिन अमरावती शहर और आसपास के गांव से रास्ते पर के बेसहारा घायल पशु को रेस्क्यू कर उनका सही इलाज करती है. वसा संस्था को इस नेक कार्य के लिए किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं मिलता. पूनम महाजन की इस बड़ी सहायता के लिए वसा संस्था के अध्यक्ष शुभमनाथ सायंके, उपाध्यक्ष निखिल फूटाने, सचिव गणेश अकर्ते और पशु चिकित्सक सुमित वैद्य ने आभार माना है.
* श्वानों को रोज खिलाती है भरपेट खाना
लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर प्राणी प्रेमी पूनम महाजन रोजाना सुबह – शाम दस्तूर नगर परिसर, न्यू कॉलोनी, फर्शी स्टॉप, शंकर नगर, मेहर बाबा कॉलनी, यशोदा नगर परिसर में रास्ते पर रहने वाले श्वानो के छोटे पिल्ले और बड़े श्वानो को भर पेट खाना खिलाती है. उन श्वानो में से कोई घायल, बीमार श्वान उन्हें रास्ते पर दिखा तो उसका इलाज भी वह टीम वसा के मदत से करवा लेती है.
* वसा संस्था की मदद के लिए आगे आएं
श्री गोरक्षण संस्था के सहयोग से गोवर्धन पर्वत, मंगलधाम कॉलनी, दस्तूर नगर में पशु चिकित्सा के लिए वसा संस्था श्री गोरक्षण व्हेटर्नरी हॉस्पिटल और वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर चला रहे है. संस्था के सचिव गणेश अकर्ते ने अमरावती के नागरिकों को इस संस्था में आर्थिक मदद करने हेतु, पशु के खाद्य के लिए मदत करने हेतु विनंती की है. और अपने परिसर में रास्ते पर रहने वाले घायल पशु की चिकित्सा सेवा के लिए वसा संस्था की हेल्पलाइन नंबर 9970352523 पर जानकारी देने की विनंती की है.