घायल गौ के सेवा मे वसा संस्था है अग्रेसर
दो महीनों में किया 29 घायल गौ माता का इलाज
* जिले भर से किए जा रहे है घायल गौवंश एडमिट
अमरावती/दि.16-अमरावती शहर की पशु सेवा के लिए जानी मानी वसा संस्था ने पिछले दो महीनों में जिले भर से 29 घायल गौवंश को रेस्क्यू कर उन्हें उचित वैद्यकीय सेवा दी है. अमरावती शहर और आसपास के गांव में आए दिन मूक पशु दुर्घटनाग्रस्त होते है. ऐसे में पशु प्रेमी लोग वसा संस्था की हेल्पलाइन नंबर 9970352523 पर कॉल कर ऐसे घायल पशु की जानकारी देते है. जानकारी मिलते ही टीम वसा की कैटल रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच कर उस जीव को रेस्क्यू कर अमरावती के मंगलधाम कोलनी में स्थित गोवर्धन पर्वत बने हुए श्री गोरक्षण व्हेटर्नरी हॉस्पिटल और वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर इलाज के लिए ले आती हैं. यहां डॉ. सुमित वैद्य, प्यारा वेट शुभम सायंके, निखिल फूटाने, गणेश अकर्ते और पुरुषोत्तम डोंगरे घायल जीवो का इलाज करते है. दो महीनों में किया 29 घायल पशु का रेस्क्यू इस बारे में और जानकारी देते हुए वसा के उपाध्यक्ष निखिल फुटाने ने बताया कि टीम वसा ने अमरावती शहर के अलग अलग जगहा से 21 गौ, 3 नंदी को रेस्क्यू कर उनका सही इलाज किया. और पोहरा – चिरौड़ी मार्ग से दो गौ, बासलापुर से एक गौ, भातकुली मार्ग से एक गौ, और श्री गोरक्षण संस्था ने भेजे हुए 2 घायल गौ का रेस्क्यू कर इलाज किया है.
* वसा कर रही है 169 पशु की देखभाल
अभी हाल ही में अमरावती शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रेस्क्यू किए गए 169 घायल मूक पशु जिसमे 45 बड़े श्वान, 27 श्वान के पिल्ले, 7 बड़ी बिल्लियां, 5 बिल्ली के बच्चे, 61 कबूतर, 6 हंस, 4 बड़ी गाय, 5 गौ के बछड़े, 1 फ्रैक्चर भैस, 1 फ्रैक्चर गधा, 1 अंधा घोड़ा, 1 एडका, 4 नंदी ऐसे 169 मूक घायल पशु श्री गोरक्षण व्हेटर्नरी हॉस्पिटल और वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर’ में इलाज ले रहे है. इन पशु की रोजाना देखभाल, उपचार करने के लिए वसा के ऋग्वेद भैंसे, आर्यन जवंजाळ, ओम यावले, राहुल सुखदेवे, राजेश्वर वंजारे, शिवा ताथोड, रोशन इंगळे, आकाश वानखेडे, वैभव नाईक, आदेश सावरकर, सिद्धांत मते ये सेवाधारी कार्यरत है.