छत्रसाल विद्यालय में वसंत पंचमी मनाई

अमरावती/दि.15– इतवारा बाजार स्थित श्री छत्रसाल प्राथमिक शाला में वसंत पंचमी निमित्त विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वति का पूजन किया गया. मुख्याध्यापिका वंदना मानकर ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वति माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सहायक शिक्षक ने मां सरस्वति वंदना गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर शाला के विद्यार्थी राजवीर भारत केमे, नमन भारत चढार, सोम विनोद साहू और भूषण सुधीर बमनेल ने सामूहिक रूप से ‘राम आयेंगे’ गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का संचालन सीमा दुबे ने किया. सहायक अध्यापिका अर्चना साहू ने माता सरस्वति की प्रार्थना कर बताया कि, स्कूल में अभ्यास अध्ययन शुरु करने से पूर्व हमें सरस्वति माता की प्रार्थना करनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्याध्यापिका के हाथों छात्रों को बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में रंजिता बिनोने, निशा पांडे उपस्थित रहे. उपस्थितों का आभार खुशबू मलिये ने किया.

Back to top button