जिला परिषद में वसंतराव नाईक जयंती व कृषि दिन समारोह
प्रगतिशील किसान व कृषि सहायकों का सत्कार
* कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गौरव
अमरावती/दि.1– आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक उनकी जयंती कृषि दिन के रुप में मनाई गई. इस अवसर पर जिला परिषद द्बारा जिले के प्रगतिशील किसान व कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले कृषि सहायकों का गौरव किया गया. कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान नामदेव आनंद वैद्य (निंबोरा बोडखा, धामणगांव रेल्वे), नरेंद्र जगन्नाथ काकडे (माणिकग्राम धोतरा, तिवसा), प्रशांत दाउतपुरे (टिटवा, चांदूर रेल्वे), अरविंद पुरुषोत्तम तट्टे (लेहेगांव, मोर्शी), डॉ. नारायण नथ्थु कावरे (हिरापुर, अंजनगांव सुर्जी), योगेश ज्ञानेश्वर ठाकरे (जसापुर, चांदूर बाजार), मनोज पंजाव यावले (माउली जहांगीर, अमरावती), प्रदीप लक्ष्मण ओक (धामोरी, भातकुली), नरेश महादेव धवस (फुबगांव, नांदगांव खंडे.), कृषि पत्रकार हेमंत बुरंगे को सम्मान पत्र, शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले कृषि सहायक वी.डी. चंदनकर (चिखलदरा), पुरुषोत्तम वंजारी (नांदगांव खंडे.), सी.एस. मून (धामणगांव रेल्वे), पूनम देशमुख (तिवसा), एन.आर. काजलकर (चांदूर बाजार), दिपक पांडे (दर्यापुर), सीमा चिखले (मोर्शी), एस.एस. सावरकर (वरुड), एस.ए. फत्तेपुरे (अचलपुर), अलका जउरकर (भातकुली), अमोल चौकडे (चांदूर रेल्वे) का गौरव मान्यवरों के हस्ते किया गया.
जिला परिषद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के हस्ते प्रगतिशील किसान व कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषि सहायकों का गौरव किया गया. कार्यक्रम में विभागीय कृषि अधिकारी किसन मूले, जिला कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, संतोष जोशी, तुकाराम टेकाडे, जी.टी. देशमुख, गिरीष धायगुड समेत विभिन्न मान्यवर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. हरित क्रांति के प्रणेता कै. वसंतराव नाईक के जयंती पर हर वर्ष कृषि दिन मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में आज इस गौरव समारोह का आयोजन जिला परिषद द्बारा किया गया था.