अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पक खापरे को वसंतराव नाईक कृषि मित्र पुरस्कार

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदान कर किया सम्मानित

चांदुर बाजार/ दि.2– महाराष्ट्र सरकार द्बारा दिया जानेवाला महत्वपूर्ण वसंतराव नाइक कृषिमित्र पुरस्कार हाल ही में राज्य के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हस्ते तहसील के प्रगतिशील किसान पुष्पक श्रीराम खापरे को सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम वरली मुंबई में प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, कृषि मंत्री धनंज्य मुंडे, कृषि सचिव जयश्री भोज, कृषि आयुक्त रविंद्र बीनकडे उपस्थित थे. पुष्पक खापरे हमेशा जिले के किसानों को फसल बीमा को लेकर मार्गदर्शन करते है. साथ ही किसानों को प्राकृतिक आपदा, गोपीनाथ मुंडे दुर्घटना बीमा योजना तथा कृषि विषयक सभी उपयुक्त जानकारी फेसबुक, वॉट्सअ‍ॅप, आकाशवाणी व अनेक न्यूज चैनल के माध्यम से देते हैं. उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हस्ते वसंतराव नाईक कृषि मित्र पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button