अमरावती

वाशिम का विजय शिंदे बना घुईखेड केसरी

बेंडोजी बाबा संजीवन समाधि यात्रा महोत्सव

अमरावती/ दि.2 – श्री बेंडोजी बाबा संजीव समाधि यात्रा महोत्सव में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में वाशिम का विजय शिंदे ने बाजी मारते हुए राज्यस्तरीय समूह में घुईखेड केसरी बना. उसने 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार पाने में सफलता पायी.
राज्यस्तरीय पुरुष व विदर्भस्तरीय पुरुष तथा महिला समूह में चांदूर रेलवे तहसील के घुईखेड में केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह कल मंगलवार की रात आयोजित किया गया. इस समय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप इंगोले, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय तिरथकर, प्रवीण घुईखेडकर,रोशन बोडके, अशोक देशमुख, रमेश काकडे, नंदू काकडे, अरविंद चनेकार, शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, प्रवीण विधाते, पूर्व पार्षद सलीम बेग आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. घुईखेड केसरी विजेता विजय शिंदे ने 75 से 125 किलो वजन समूह में जलगांव के बाबू ढगे को चारों खाने चित किया.
विदर्भस्तरीय 38 से 45 किलो समूह में प्रथम पुरस्कार अनिल दलवे, व्दितीय पुरस्कार विजय चतुरकर, 45 से 50 मिलो समूह में प्रथम पुरस्कार अर्जुन यादव, व्दितीय पुरस्कार करण यादव ने पाया. राज्यस्तरीय 50 से 60 किलो वजन समूह में प्रथम पुरस्कार विक्की खैरे, व्दितीय पुरस्कार विक्की उईके ने प्राप्त किया. विदर्भ स्तरीय 60 से 65 किलो समूह में प्रथम पुरस्कार अनुज साखरा व व्दितीय सचिन तोडकर ने प्राप्त किया. विदर्भ स्तरीय 65 से 70 वजन समूह में प्रथम पुरस्कार गोविंद कपाटे और व्दितिय पुरस्कार अभिषेक मल्लेकर को मिला. जितेंद्र भुयार, राहुल बागडे, अजिंक्य मुले,रोहित बोकडे, बाबू धुर्वे, अजय पंखमोडे पंच के रुप में उपस्थित थे. किशोर मेहर, बबलू घुईखेडकर, मुकूंद काकडे, कैलाश सावंतकर,जनादर्न शेंडे, विनय गोटेफोडे, सुनील चणेकर, मधुकर हरडे, सुनील इंगोले, लखपति मेश्राम, मनोराव कोल्हे, हरिशचंद्र वरघट, डॉ. ज्ञानेश्वर वानखडे, सुनील इंगोले, शेख रफिक शेख कपुर, दीपक जवंजाल, बालू बंड आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button