अमरावतीमहाराष्ट्र

वासुदेव कांडलकर का नेत्रदान

अमरावती/दि.26 मोझरी निवासी वासुदेव भगवान कांडलकर का मृत्युपरांत नेत्रदान हाल ही में दिशा आय बैंक ने स्वीकार किया. नेत्रदान के लिए दिशा बैंक अध्यक्षा कुंदा गावंडे और सचिव स्वप्निल गावंडे ने आभार व्यक्त कर प्रमाणपत्र प्रदान किया. पंकज कांडलकर, किरण कांडलकर, नितिन कांडलकर, मंगेश लंगडे और कांडलकर परिवार के अन्य सदस्यों का सहयोग रहने की जानकारी देते हुए स्वप्निल गावंडे ने बताया कि, आय बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष तोटे, हिमांशू बंड, अनिल देशमुख ने प्रक्रिया पूर्ण की.

Back to top button