अमरावती

ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में वटपूर्णिमा उत्साह से मनाई

महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की

दर्यापुर/ दि.१५- हिंदू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ महिने में आनेवाली पूर्णिमा का दिन वटपूर्णिमा के रूप में उत्साह से मनाया जाता है. उस निमित्त तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने पति की लंबी आयु तथा उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे इसलिए वटपूर्णिमा उत्साह से मनाई.
प्राकृतिक ने लंबी आयु वाले पेड़ जैसे वटवृक्ष, पीपल ऐसे वृक्ष की पूजा करने की कल्पना भारतीय संस्कृति ने इससे पूर्व ही स्वीकारी है. इसके अलावा एखाद जाति का वृक्ष एक बार पवित्र मान लिया जाए तो उसको सहजता से तोडा नहीं जा सकता, ऐसा वटपूर्णिमा उत्साह से मनाने का उद्देश्य है.
इस दिन हर सोभाग्यवती महिलाएं नये नये कपड़े तथा जेवरात पहनकर तथा व्रत रखकर, वटवृक्ष की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए वटपूर्णिमा उत्साह से मनाती है. यही उत्सव इस वर्ष भी दर्यापुर तहसील में उत्साह से मनाया गया. अनेक वर्षो से रहनेवाले भव्यदिव्य ऐसे वटवृक्ष की पूजा करके महिलाओं ने वटपूर्णिमा उत्साह से मनाई.

Related Articles

Back to top button