अमरावतीमहाराष्ट्र

वात्सल्य फाउंडेशन ने पुन: साफ सुथरा किया चरणचिन्ह स्थल

जैन समाज का पूजनीय स्थल

अमरावती/ दि.2– वात्सल्य फाउंडेशन अमरावती द्वारा रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वछता का कार्य हिन्दू शमशान के पास स्थित निःसही (श्री दिगंबर जैन मोठे मंदिर द्वारा अधिकृत) स्थान जो सम्पूर्ण जैन समाज के लिए पूज्यनीय स्थल है जहाँ समाधि उपरांत गुरु भगवंत के चरण चिन्ह स्थापित है ऐसे ये पावन भूमि पर आज स्वछता अभियान करके एक अनुकरणीय पहल वात्सल्य फाउंडेशन द्वारा पेश की गयी है. और साथ ही समाज के लिए स्वछता का संदेश भी संस्था द्वारा दिया गया है.वात्सल्य फाउंडेशन द्वारा समय समय पर ऐसे ही सामाजिक और धार्मिक कार्य समाज उत्थान के लिए किये जाते है. इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिन जैन (अध्यक्ष), गौरव चोपडा (उपाध्यक्ष), सजल जैन (सचिव), नीलेश कलमकर (सहसचिव), राजेंद्र बन्नोरे (कोषाध्यक्ष), सदस्य हर्षल फुरसुले, रोहन देवलसी, कुशल दर्यापुरकर, आकाश जैन, भावेश जैन, शुभम शाह, शुभम पंचोरी, आंनद वारकरी, मनीष मेहेत्रे, प्रवीण बन्नोरे,मनीष कोठारी अभिजीत फुलंबरकर आदित्य विटालकर, सचिन संघई, दिलीप नखाते बन्नोरे समाज के अध्यक्ष प्रशांत बन्नोरे, आदेश आलसेट, राजेश बदनोरे, मनीष नानोटी, किशोर काले, रवि बन्नोरे, नितिन बन्नोरे अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित थे साथ ही आदि कार्यकर्ताओ का सम्पूर्ण सहयोग रहा है.

Back to top button