अमरावतीमहाराष्ट्र

ढलती उम्र में बुजुर्गों को वयोश्री योजना का सहारा

3 हजार रुपयों की मिलती है सरकारी सहायता

अमरावती/दि.17– महाराष्ट्र की कुल जनसंख्या में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों की संख्या 10 से 12 फीसद है. इसमें से कई बुजुर्गों को ढलती उम्र में किसी न किसी बीमारी का सामना करना पडता है. जिसके लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ को शुरु किया गया है. जिसके तहत बुजुर्गों को 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिले में कई बुजुर्ग नागरिकों को अब तक इस योजना कालाभ मिल चुका है. साथ ही जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, वे भी इस योजना का लाभ मिलने हेतु आवेदन कर सकते है.
उल्लेखनीय है कि, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग नागरिकों को बढती उम्र के अनुसार अपंगत्व व शारीरिक कमजोरी का सामना करना पडता है. जिस पर उपाय योजना करने हेतु उन्हें कुछ आवश्यक साधनों व उपकरणों की जरुरत महसूस होती है. ऐसे साधन व उपकरण खरीदने हेतु वयोश्री योजना के जरिए बुजुर्गों को सरकारी सहायता प्रदान की जाती है.

* 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को मिलता है लाभ
वयोश्री योजना का लाभ मिलने हेतु संबंधित आवेदक की आयु 65 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है. जिससे संबंधित साक्ष भी आवेदन के साथ उपलब्ध कराना होता है. इसके अलावा आवेदक की सालाना आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

* खाते में जमा होते है 3 हजार रुपए
वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य परिस्थिति में जीवन जीना संभव हो तथा ढलती आयु में आने वाली शारीरिक कमजोरी व अपंगत्व पर उपाय करने हेतु वे आवश्यक उपकरण खरीद सके, इस बात के मद्देनजर बुजुर्गों को 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. तथा सहायता की रकम उनके बैंक खातों में जमा कराई जाती है.

* कौनसे दस्तावेज आवश्यक
आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पासपोर्ट आकार के दो फोटो, राष्ट्रीयकृत बैंक की पासबुक, स्वयम घोषणापत्र एवं पहचान दर्शाने हेतु सरकारी दस्तावेज पेश करना आवश्यक होता है.

* बुजुर्गों को मिलेगी राहत
वयोश्री योजना के चलते बुजुर्गों को आवश्यक साहित्य खरीदने हेतु 3 हजार रुपए की सहायता मिलने के चलते बुजुर्गों को काफी राहत मिल रही है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विविध दस्तावेजों के साथ सरकारी कार्यालयों अथवा नगर परिषद या महानगरपालिका में संपर्क करना होता है.

* कौन से उपकरण खरीदने मिलती है सहायता
चष्मा व श्रवण यंत्र
फोल्डिंग वॉकर
व्हिल चेअर
ट्रायपॉड व स्टीक
कमोड चेअर
कमर बेल्ट

Back to top button