व्हीसीए द्वारा क्रिकेट कोचेस कोर्स का दिया जाएगा प्रशिक्षण
इच्छुक 30 मार्च तक करें पंजीयन

अमरावती /दि.26– विदर्भ क्रिकेट संगठना नागपुर द्वारा क्रिकेट कोचेेस कोर्स का आयोजन किया गया है. जिन्हें क्रिकेट का प्रशिक्षक बनना हो उनके लिए अवसर उपलब्ध करवाया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. कोर्स में सहभाग लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च रखी गई है. इच्छूक श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल क्रिकेट मैदान पर स्थित कार्यालय में दोपहर 4.30 बजे से 7 बजे तक आवेदन कर जानकारी ले सकते है.
व्हीसीए द्वारा क्रिकेट कोचेस कोर्स के लिए कुछ नियम भी बनाये गये है. जिसमें इच्छुक उम्मीदवार को क्रिकेट खेल के संदर्भ में संपूर्ण ज्ञान होना औरअंग्रेजी भाषा पर प्रभुत्व होना आवश्यक होगा. विशेष यानि बीसीसीआई की टूर्नामेंट के खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाएगी. क्रिकेट खेल में अब महिलाओं का भी सहभाग बढने से कोचेस कोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और इच्छूक उम्मेदवार की उम्र 30 वर्ष होनी आवश्यक है. ऍप्टिट्यूट टेस्ट द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षक का चयन किया जाएगा. इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन व्हीसीए जिला समिति अध्यक्ष नीतेश उपाध्याय, अमरावती जिला क्रिकेट संगठना उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, व्हीसीए के विभागीय संयोजक डॉ. दिनानाथ नवाथे ने इच्छुकों से किया है.