* 5 दिन में और घटेगा
अमरावती/ दि.17– उत्तर की ओर से आनेवाली हवाएं तथा आकाश में बदरीला मौसम के कारण 16 जनवरी को ठंड बढ गई. पारा 3 अंश से घट जाने के कारण न्यूनतम तापमान 13.5 अंश तक कम हो गया. दो दिन पहले केवल शाम को ही ठंड पडती थी. परंतु आज सुबह 5 बजे से ही ठंड महसूस होने लगी थी. वह दिन भर रही. आगामी 5 दिनों में आकाश बदरीला रहने से तापमान एक अंश से कम होगा. ऐसा अनुमान प्रादेशिक मौसम विभाग केंद्र नागपुर द्बारा व्यक्त किया गया है.
* अधिकतम तापमान में भी कमी आयेगी
हिमालय की ओर से आनेवाली हवाओें तथा बदरीला वातावरण निकल जाने से तापमान अधिक हो गया है. उसी प्रकार अधिकतम तापमान में भी कमी आयेगी. अधिकतम तापमान सोमवार को 29 अंश सेल्सियस था. वह 27 अंश सेल्सिअस तक कम हो सकता है.
डॉ. सचिन मुंडे, कृषि मौसम विशेषज्ञ