वेदांत सुरपाटने चिखलदरा भाजपा के बने शहर अध्यक्ष

चिखलदरा/दि.10-चिखलदरा के प्रसिद्ध वैद्यराज रमाकांत सुरपाटने के सुपुत्र वेदांत सुरपाटने दूसरी बार भाजपा के चिखलदरा शहर अध्यक्ष बने है. इसके पूर्व वे नगरसेवक तथा भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके है. अपनी नियुक्ति का श्रेय उन्होंने सांसद अनिल बोंडे तथा विधायक केवलराम काले को दिया. उनकी नियुक्ति से तहसील में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है.