वेदांत कडू की उंची उडान
अमरावती/दि.23-पोस्ट-ग्रेजुएशन या उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना कई छात्रों का सपना होता है. ऐसे ही एक छात्र वेदांत जितेंद्र कडू, जिन्होंने हाल ही में 2023 में अमरावती के पीआर पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से स्नातक किया है, जो कोरोना काल के बाद से लगातार बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर उन्हें यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में उच्च शिक्षा के लिए चुना गया है. जो विश्व के 25 हजार विश्वविद्यालयों में आठवें स्थान पर है. वेदांत कडू को कंस्ट्रक्शन इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के लिए चुना गया है. इस डिग्री कक्षा में दुनिया भर से केवल 20 छात्रों को प्रवेश दिया गया है जिसमें वेदांत कडू भारत से एकमात्र छात्र हैं. यह अमरावती शहर के लिए बड़े गौरव की बात है. पी.आर. पोटे पाटिल संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे का आदर्श लेकर सफलता प्राप्त करने की बात वेदांत ने कही.