अमरावती

राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच विदर्भ अध्यक्ष पद पर वेदांत मुंदाने

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाधव ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती / प्रतिनिधि दि.10 – बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष तथा समाजसेवक वेदांत मुंदाने की नियुक्ति सनातन धर्म मंच के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पर की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय सनातन धर्म के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाधव ने सौंपा. अपनी नियुक्ति पर वेदांत मुंदाने ने कहा कि मुझ पर विश्वास दर्शाकर मुझे जो जवाबदारी दी गई है मैं उसका निर्वहन इमानदारी के साथ वरिष्ठों के मार्गदर्शन में करुंगा.
जल्द ही विदर्भ प्रदेश कार्यकारिणी का भी चयन किया जाएगा, ऐसा उन्होंने अपनी नियुक्ति पर कहा. वेदांत मुंदाने के चयन पर प्रजवल वरुडकर, पवन मोहकार, दर्शन काले, प्रतीक गारपवार, भाविक विंचुरकर, तेजस विंचुरकर, निखिल पुनसे, अभिलाष टेकाडे ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Back to top button