वेदांत के ‘बोनलिंक प्रोजेक्ट’ को प्रथम पुरस्कार
सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय का है छात्र
अमरावती /दि. 12– स्थानीय शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ई-सेल अँड इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन कौन्सिल द्वारा आयोजित अमरावती प्रिमियर बिझनेस मॉडल कॉम्पीटीशन-दि पिचर्स गेम स्पर्धा में सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स अँड टेलिकॉम्युनिकेशन के छात्र वेदांत भेंडकर ने सहभाग लिया था. वेंदात ने इस स्पर्धा में मूकबधिर व्यक्ति के लिए उपयुक्त ‘बोनलिंक प्रोजेक्ट’ पेश किया. जिसे प्रथम पुरस्कार दिया गया.
इस प्रोजेक्ट के लिए वेदांत भेंडकर को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आयोजित अविष्कार-2025 के लिए प्रथम पात्रता फेरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह स्पर्धा विद्याभारती महाविद्यालय में आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा के लिए वेदांत भेंडकर को संगाबा विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान प्राप्त हुआ है. इस प्रोजेक्ट में एमडीबी इलेक्ट्रोसॉफ्ट प्रा. लि. के ईआर अक्षय कावले का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. वेदांत की इस उपलब्धी पर संस्थाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, विभाग प्रमुख डॉ. अजय ठाकरे व प्राध्यापकों ने वेदांत का अभिनंदन कर उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.