अमरावती

वेधा मसराम का 8वीं अखिल भारतीय सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा के लिए चयन

कत्थक नृत्य प्रस्तुत करने पर जूरी अवार्ड से हुई सम्मानित

अमरावती/दि.22- अखिल भारतीय सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा में स्थानीय नुपूर अकादमी की छात्रा वेधा मसराम को कत्थक नृत्य प्रस्तुति के लिए जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. देश के 300 से अधिक स्पर्धकों ने इस प्रतियोगिता में सहभाग लिया था.
नागपुर के अखिल नटराज आंतर सांस्कृतिक संघ की ओर से कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. स्थानीय नुपूर डांस अकादमी के गुरुवर्य प्रकाश मेश्राम के मार्गदर्शन में 10 वर्षीय वेधा अमोल मसराम ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पांच दिवसीय इस स्पर्धा का शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह वसंतराव देशपांडे सभागृह नागपुर में हुआ. जिसमें अतिथियों के हाथों विविध पुरस्कारों का वितरण किया गया. जिसमें वेधा मसराम को विशेष प्राविण्यता के साथ जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. वेधा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु प्रकाश मेश्राम, पिता फोटोग्राफर अमोल मसराम, माता निशा मसराम को दिया है. शैक्षणिक प्रगति के साथ कला क्षेत्र मे निपुर्ण होने कत्थक जैसे शास्त्रीय नृत्य शैली में प्राविण्य प्राप्त करने का मानस वेधा ने व्यक्त किया है. वेधा को मिली इस सफलता पर अनेकों ने उसका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button