अमरावती/दि.9-अपार्टमेंट में रहनेवाले फ्लैट धारको को व्हर्टिकल प्रॉपर्टी कॉर्ड मिलने का रास्ता सरकार द्बारा जारी अध्यादेश से साफ हो गया है. पहले चरण में अपार्टमेंट डीड करनेवाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा. यह कॉर्ड एक तरफ सरकार का राजस्व बढायेगा. दूसरी तरफ फ्लैटधारक को भी फायदा होगा. उसे बैंक का ऋण लेना सहज हो जायेगा. अपार्टमेंट के ठोस रिकार्ड के अभाव में फिलहाल बैंक कई बार ऋण देने में आनाकानी करते है. वह समस्या दूर हो जायेगी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि शहर व ग्रामीण भागों में अपर विकास हेतु राज्य शासन एक स्वतंत्र रिकार्ड बना रही है. इसमें अपार्टमेंट का पंजीयन होगा. पहले चरण में महारेरा में दर्ज योजनाओं के फ्लैट धारको को व्हर्टिकल प्रॉपर्टी कॉर्ड देने का नियोजन किया गया है. फिर सोसायटी की जमीन का प्रॉपर्टी कॉर्ड बनेगा. उसमें डेवलपर्स अथवा सोसायटी के नाम पर रहनेवाली जमीन का प्रॉपर्टी कॉर्ड लेकर ेफ्लैट का अलग से प्रॉपर्टी कॉर्ड तैयार होगा. सरकार के निर्णय का लोगों को लाभ होगा.