अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

वेदिका नवलकार का निधन

दर्यापुर/दि.17– लेहगांव के रवि नवलकार की सुपुत्री वेदिका का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया. उसका अनेक वर्षों से उपचार चल रहा था. वह दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्रों में संपादक के रुप में कार्य करने वाले एवं फोटोग्राफर रवि नवलकार की सुपुत्री थी. वेदिका का गत 15 जुलाई को निधन हो गया. जिससे नवलकार परिवार को बड़ा आघात लगा है. वेदिका अपने पीछे माता-पिता और बहन पूर्वा को छोड़ गई है.

Back to top button