* एक साथ अनेक हस्तियां पधारी प्रताप चौक के पंडाल में
* बडी देवी की 51 थाली से महाआरती
अमरावती/ दि. 19- वीर प्रताप मंडल अनेक दशकों से पौराणिक कथा और प्रसंगों को लेकर चलित झांकियां बनाता आया है. यह झांकियां प्रेरक होती है. इससेे युवा पीढी को प्रेरणा तथा संस्कार प्राप्त होते हैं. उसी प्रकार सामाजिक उपक्रमों के साथ- साथ अमरावती के राजकारण में भी कोई चर्चा इसी चौक से शुरू होती है. वीर प्रताप मंडल अमरावती की शान है. इस प्रकार के गौरवोदगार भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त किए. वे गत शाम प्रताप चौक स्थित वीर प्रताप मंडल में महाआरती हेतु पधारे थे. उनके संग विधायक सुलभा खोडके, जिलाधीश सौरभ कटियार, एसआईजी जयंत नाइकनवरे, डॉ.सौ. वसुधा बोंडे, पूर्व नगरसेवक जाधव, मंडल के उत्सव प्रमुख और शहर के प्रसिध्द विधिज्ञ प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष तथा अमरावती मंडल के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल उपस्थित थे. मंडल के पदाधिकारी और उपस्थित सैकडों दर्शनार्थियों ने माता का जोरदार जयकारा लगाया.
* संस्कृति को प्रोत्साहन
सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि त्यौहारों के माध्यम से युवा पीढी को हमारे संस्कारों और इतिहास के बारे में बताना आवश्यक है. इससे संस्कृति जतन में प्रोत्साहन प्राप्त होता है. उन्होंने मंडल के सामाजिक कार्यो का भी उल्लेख कर सराहना की. इस समय डॉ. चंदू सौजतिया ने मंडल के प्रत्येक पदाधिकारी और उत्सव आयोजन में उनके योगदान का उल्लेख किया. अधिकांश व्यापारी वर्ग अपने कामकाज के साथ- साथ उत्सव आयोजन में और उसमें नये आयाम जोडने में योगदान देता आया हैं.
* खोडके ने सराहा
विधायक सुलभा खोडके ने भी मंडल के सभी पदाधिकारियों के विविध क्षेत्र में योगदान का उल्लेख कर कहा कि 53 वर्षो से दुर्गोत्सव के माध्यम से परिसर के लोगों का आपस में जुडाव सराहनीय है. इस समय जिलाधीश सौरभ कटियार ने भी दुर्गोत्सव की प्रशंसा की. इसके माध्यम से सामाजिक कार्यो में बल आने तथा प्रतिभाओं के आगे आने का विशेष उल्लेख किया. एसआयजी नाईकनवरे, जाधव, डॉ. वसुधा बोंडे के भी समयोचित संबोधन हुए. आभार प्रदर्शन करते हुए एड. देशपांडे ने कहा कि आज मंडल में अनेक गणमान्य पधारे हैं. उत्सव को नये आयाम प्राप्त हो रहे हैं.
* 51 थालियों से जय अंबे जगदंबे…..
51 आरती थाल सजाकर सभी उपस्थित भाविकों ने उंचे स्वर में मां की आरती आराधना का गान किया. ढोल, नंगाडे के साथ झांज, डमरू, पथक ने तालमेल मिलाया. जबर्दस्त भक्तिमय वातावरण बना था. अनेक के लिए बुधवार का यह दृश्य कई वर्षो के लिए अविस्मरणीय बन गया था.
* प्रताप चौक जगमग
वीर प्रताप मंडल भव्य दिव्य अंदाज में दुर्गोत्सव मनाता आया है. प्रसिध्द मलमकर आर्ट की झांकी के साथ जोरदार रोशनाई की गई है. यह रोशनाई सभी को आकर्षित करती हैं. इस समय अध्यक्ष एड. प्रकाश चितलांगे, सचिव सुरेश शर्मा, स्वागताध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महेंद्रकुमार चोपडा मंडल प्रमुख, एड. प्रशांत देशपांडे उत्सव अध्यक्ष, डॉ. चंदू सोजतिया मंडल संरक्षक, उपाध्यक्ष विनोद डागा, प्रकाश उधवानी, संजय मुनोत, महेश बजाज, संजय उपाध्याय व विनय शर्मा, सहसचिव पद पर सागर चांडक व विक्की पनिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन (चोपडा) व संजय चोपडा, सहकोषाध्यक्ष नकुल डाबी साथ ही पूजा अर्चना समिति के मुरलीधर डोबा व प्रफुल्ल दवे, प्रसाद वितरण समिति के गिरीष बजाज, जुगल दवे, श्याम वर्मा व अशोक अंदुरे, प्रचार समिति के एड. सुमित शर्मा, महेश शर्मा व रितेश आसोपा भाईजी तथा सलाहगार समिति के गोपाल महाराज उपाध्याय, प. वसंत दवे व जुगलकिशोर पटेरिया, गौरीशंकर हेडा, रसीकभाई जोगी, अविनाश पाटिल, राजेश साहू (बल्ली), दीपक खिवसरा, विशाल राठी व अनिल गोगटे , मनोज कटारिया, सुरेश पांडे, राजेश पाटिल, चंदू दायमा, पप्पू छांगानी, संजय मुथा, श्याम शर्मा, अनुपम ठाकुर, अंकित हेडा, अशोक गोगटे, मोहन जडिया, सुरेश सादानी, गौतम संकलेचा, घनश्याम खंडेलवाल, गोपाल आसोपा, भोपा महाराज, हरीश खिवसरा, अक्षय डोबा, अनिल भाटी, सुनील गुप्ता, श्रीकांत झंवर, पुष्पराज शर्मा, बाबूसेठ कडेल, राजू उज्जैनकर, जीतू व्यास, दिलीप हरसोडिया, संजय जैन, मनोज जोगी, किशोर गुप्ता, प्रवीण धानक, श्याम गुप्ता, अशोक पुरोहित, प्रवीण दायमा, राजेश व्यास, अशोक पाटेकर, विक्की शर्मा, संजय केशवानी, दीपक चोपडा व पवन व्यास, श्रीकांत झंवर, यश खोडके, प्रा. ममता मेहता, संजय जैन फटाका, संजय जैन मुथा, पराग सोमानी, राम पाटिल, विनोद डागा, सौरभ डागा, जिम्नेश ठक्कर, कालानी आदि अनेक देवी भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.