29 मई को विर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती
सकल राजपुत समाज का आयोजन

अमरावती /दि.20– आगामी 29 मई को वीर शिरोमणी महाराणा प्रतापसिंह की 485 वीं जयंती तिथि के अनुसार सकल राजपुत समाज द्वारा मनाई जाएगी. 29 मई को सुबह 7.30 बजे सराफा स्थित महाराणा प्रताप की अश्वारुढ प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की जाएगी. उसके बाद बाइक रैली निकाली जाएगी.
बाइक रैली जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, पन्नालाल नगर, गणेश कालोनी होते हुए महाराणा प्रताप उद्यान पहुंचेगी. यहां उनकी अश्वारुढ प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित करने के पश्चात रैली का समापन किया जाएगा. इस अवसर पर समाजबंधुओं से सहपरिवार बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. जीतेंद्रसिंह राजकुमार ने किया है.