
* महिला फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती – स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में 5 अप्रैल को शाम 7 बजे से वीर स्पर्शना महोत्सव का आयोजन जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है, ऐसी जानकारी श्री जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली व जेपीपी जैन महिला फाउंडेाशन की अध्यक्षा प्रतिभा चोपडा ने दी. महेंद्र भंसाली व प्रतिभा चोपडा ने जानकारी देते हुए कहा कि हम श्री महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर हर साल नये-नये उपक्रमों का आयोजन करते हैं. इसी क्रम में इस साल श्री वीर स्पर्शना भक्ति महोत्सव तथा गौ माता के लिए गौ वात्सल्य छप्पन भोग का विशेष आयोजन हमारे अन्य प्रकल्पों के साथ धर्मदाय कॉटन फंड में रखा गया है. श्री वीर स्पर्शना भक्ति महोत्सव के माध्यम से हम सभी गुण गुनायेंगे. मोहनखेडा से मधुर गायक श्री देवेश जैन अपने साथी कलाकारों के साथ भक्ति रजनी को समर्पण भाव से प्रभु चरणों में समर्पित करेंगे.