अमरावती

शेगांव में हुआ वीरशैव उपवर-वधु परिचय सम्मेलन

महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से समाजबंधुओं की उपस्थिति

अमरावती/दि.2- विदर्भ वीरशैव लिंगायत समाज का तीसरा भव्य उपवर-वधु परिचय सम्मेलन संत नगरी शेगांव के कृष्णा कॉटेज में 29 व 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया था, ऐसी जानकारी सम्मेलन के कार्याध्यक्ष व पूर्व सांसद अनंत गुढे ने दी. समाज के युवकों के लिए वधु तथा युवतियों के लिए वर ढूंढने में परेशानी होती हैं. इसलिए 2017 से उनका परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं.
सम्मेलन में महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश, कर्नाटक व अन्य राज्यों से समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. गत चार माह से ऑनलाइन पंजीयन जारी था. ई-बुक के जरिए युवक-युवतियों की जानकारी कम्प्यूटर व मोबाइल पर दी गई. साथ ही पुस्तक भी दिए गए.
सम्मेलन में अध्यक्ष के रुप में शिरीष रामपुर उपस्थित थे. सम्मेलन की सफलतार्थ सचिव मनोहर कापसे, संजय गव्हाणे, कैलाश गिलोलकर, विलास काले, संतोष ताडकासे, राजन मुखरे, डॉ. पांडे, एड. उदय कारांजकर, प्रकाश मोतेवार ने परिश्रम किया. परिचय सम्मेलन में करीबन 5 हजार वीरशैव लिंगायत समाज के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button