युवा स्वाभिमानियों की टावर पर वीरुगिरी
अंजनगांव में किसानों के बिजली कनेक्शन काटने का विरोध
अंजनगांव सुर्जी/ दि.2- युवा स्वाभिमान के तीन कार्यकर्ता आज अंजनगांव सुर्जी के मातंगपुरा स्थित टावर पर चढ गए. राज्य सरकार सख्ती कर रही है, बिजली काटकर जलापूर्ति बंद कर रही है, जिससे किसानों के सामने मरने की नौबत आयी है. इस बात से नाराज होकर युवा स्वाभिमानियों ने टावर पर चढकर वीरूगिरी आंदोलन किया.
युवा स्वाभिमान के संस्थापक अध्यक्ष विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा किसानों के लिए आंदोलन कर रहे है. उनके कार्यों से प्रेरित होकर अंजनगांव में आंदोलन खडा किया गया.अजय देशमुख, विजय ढोले, उमेश कोकाटे यह तीन आंदोलन कर्ता टावर पर चढकर बिजली काटना बंद करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन शुरु रहेगा. जबरन नीचे उतारने का प्रयास किया तो उपर से कुदकर आत्महत्या करेंगे, ऐसी चेतावनी तीनों ने दी. आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए, ऐसा कार्यकर्ताओं ने इस समय कहा. राज्य सरकार तत्काल किसानों का बिजली बिल माफ करे, ऐसी मांग आंदालनकर्ताओं ने की. इस दौरान मांग पूरी नहीं की गई तो आत्महत्या करने की चेतावनी दी गई. वीरुगिरी आंदोलन के दौरान पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक आंदोलनकर्ताओं को नीचे उतारने का प्रयास शुरु था.