अमरावती

सब्जी मंडी में ७४० किन्टल आलू, प्याज, लहसून, अदरक की आवक ७९३ किन्टल फलों की भी आवक हुई २९ टेम्पो व ३ ट्रक में भरकर पहुंचा माल

प्रतिनिधि/दि.१५ अमरावती-स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित थोक सब्जी व फल मंडी में पी-१ व पी-२ प्रणाली के तहत बुधवार १५ जुलाई को फल मंडी खुली रही. वहीं सब्जी मंडी में केवल आलू, प्याज, लहसून व अदरक की ही आवक हुई. इसके तहत सब्जी मंडी में ७४० किन्टल तथा फल मंडी में ७९३ qक्वटल माल की आवक हुई. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार १५ जुलाई को यहां पर २९ छोटे टेम्पो वाहनों तथा ९ ट्रकों में भरकर माल पहुंचा. जिसके तहत यहां २४० किन्टल प्याज, ३१५ किन्टल आलू, १२० किन्टललहसून तथा ५५ किन्टल अदरक की आवक हुई. साथ ही फल मंडी में २३ किन्टल चीकू, १५ किन्टल अनार, ६५० किन्टल आम, २० किन्टल पपई, २५ किन्टल नींबू, ३० किन्टल कैरी, ३० किन्टल मूंगफल्ली, मक्का २४० बोरे व पान २९३ पेटारे की आवक हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button